For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Sayla: तीसरे दिन भी पटवारियों ने किया राजस्व कार्यों का बहिष्कार

07:07 PM Jan 16, 2025 IST | Jagruk Times
sayla  तीसरे दिन भी पटवारियों ने किया राजस्व कार्यों का बहिष्कार

Sayla। राजस्थान पटवार संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 9 सूत्री मांग पत्र के निस्तारण की मांग को लेकर तीसरे दिन बुधवार (15 जनवरी, 2025) को भी पटवारियों द्वारा राजस्व कार्यों का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया गया। पटवार संघ जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह चंपावत ने बताया कि गिरदावरी एप्प में अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाने, 1035 पटवार मंडल एवं भानोत कमेटी में वित्तिय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू-अभिलेख निरीक्षक वृत की वित्तिय स्वीकृति जारी करवाने, पटवारी से वरिष्ठ पटवारी पद की रिव्यू डीपीसी एवं डैफर्ड एवं लिफाफा बंद प्रकरणों का निस्तारण करवाने तथा 752 नवसृजित भू-अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधित पत्रावली का निस्तारण करवाने समेत 9 सूत्री मांग पत्र का निस्तारण नही होने से समस्त पटवारियों में भारी रोष है तथा मांगों पर सहमति नही बनने तक राजस्व कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा।

इस दौरान दिनेश सोलंकी, देवीसिंह, देरावरसिंह, आसकरणसिंह, भोमराज, रविंद्रसिंह, परमेश्वरी, रिन्की राव, मंगेजलता समेत पटवारी मौजूद रहे। बता दे कि पटवार संघ के आह्वान पर पटवारियों की हड़ताल के चलते पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित हो रहे है। ग्रामीणों को नामांतरकरण, गिरदावरी, सीमा ज्ञान, दस्तावेजों की नकलें सहित रोजमर्रा के कामकाजों के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो