होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer: जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन, प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

07:23 PM Jan 04, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय में राज्य युवा मामले एवं खेल विभाग के सौजन्य से शुक्रवार (3 दिसंबर, 2025) को भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं एन.बी.आई. के द्वारा आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, भाजपा युवा नेता दीपक कड़वासरा, शिक्षा विभाग के मुरलीधर एवं कृष्णसिंह राणीगांव समेत कई गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

इस युवा महोत्सव में सामूहिक लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, गायन, भाषण, पेंटिंग सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। युवा महोत्सव पोर्टल पर पंजीकृत 15 से 29 आयु वर्ग के युवा एवं युवतियां ने इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रस्तुतियां दी। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह रानीगांव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार महावीर टाउन हॉल में युवा महोत्सव के आज जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं एन.बी.आई. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित करवाया गया। इस युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के दौरान विजय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टाउन हॉल में छात्र-छात्राएं समेत जिले भर के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in HindiChauhtan MLA Aduram Meghwalhindi newsnews in hindirajasthan news in hindiYouth festival ProgramYuva Mahotsav in Barmer
Next Article