होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

नए साल के पहले दिन मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

07:52 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान के भीलवाड़ा में नए साल की शुरुआत जश्न के साथ ही धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाई जा रही है। जहां नए साल के पहले दिन सुबह से ही भीलवाड़ा शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। 1 जनवरी बुधवार गणेश जी भगवान का दिन होने के कारण भीलवाड़ा के 52 वर्ष प्राचीन श्री सिद्ध गणेश मंदिर में सुबह से ही गणेश भक्तों की भीड़ का जमावड़ा लगा हुआ है।

साल 2025 की सबसे खास बात यह है कि साल की शुरुआत गणेश जी के दिन यानी कि बुधवार से हो रही है और इस साल का समापन भी बुधवार से हो रहा है। इसको देखते हुए भक्तों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है हर व्यक्ति अपने नए साल की शुरूआत भगवान के दर्शन करके कर रहे हैं। आज के दिन गणेश मंदिर में विशेष श्रृंगार किया गया हैं और साथ ही भगवान को मोदक लड्डू का भोग लगा कर भक्तों को वितरित कियाजा रहा हैं।

मंदिर ट्रस्ट के राजकुमार घीया ने कहा कि आज के दिन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है और साल का समापन भी बुधवार से हो रहा है आज के दिन मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया है और भक्तों द्वारा भगवान के विशेष सिंगार किया गया है इसके साथी सुबह से ही मंदिर में टाटा लगा हुआ है वक्त अपनी मनोकामना लेकर यहां पहुंच रहे हैं।

वही श्रद्धालु छाया बोहरा ने कहा कि आज बहुत खास दिन है साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है इसको लेकर हम भगवान के दर्शन करने के लिए आए हैं यहां पर विशेष सजावट की गई है जो मन को प्रफुल्लित कर रही है। जागरूक टाइम्स के लिए भीलवाड़ा से पंकज पोरवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsNew Yearnews in hindirajasthan news in hindiRajkumar GhiaSri Siddha Ganesh Temple
Next Article