For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित, विभिन्न सामाजिक बिंदुओ पर हुई चर्चा

07:37 PM Jan 04, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित  विभिन्न सामाजिक बिंदुओ पर हुई चर्चा

भीलवाड़ा। श्री नगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा की आवश्यक बैठक भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती व नगर अध्यक्ष केदार गगरानी के नेतृत्व मे महेश छात्रावास में आयोजित की गई। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया की इसमें नगर सभा के कार्यसमिति सदस्य, विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारी, समस्त क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष व मंत्री, नगर माहेश्वरी महिला एवं युवा संगठन के अध्यक्ष व मंत्री, पदेन एवं विशेष आमंत्रित सदस्यो ने भाग लिया।

बैठक का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, नगर संरक्षक केदार जागेटिया, वरिष्ठ. उपाध्यक्ष अतुल राठी, उपाध्यक्ष अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, दिनेश पेडिवाल, प्रहलाद नुवाल, अर्थमंत्री गोपाल नराणीवाल, संगठन मंत्री प्रमोद कुमार डाड, सह सचिव विनय माहेश्वरी, राजेश कोठारी, राजेंद्र तोषनीवाल, महिला मंडल जिलाध्यक्षा प्रीति लोहिया व नगर महिला मंडल सचिव सोनल माहेश्वरी, नगर युवा संगठन अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा द्वारा भगवान महेश की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। उसके पश्चात गत साधारण सभा की कार्यवाही का पठन किया गया।

नगर अध्यक्ष केदार गगरानी ने सर्वाईकल कैंसर के द्वितीय चरण के टीकाकरण शिविर के आयोजन कि जानकारी दी। शिविर 12 जनवरी को प्रातः 10 से 1 बजे तक सोनी हॉस्पिटल में लगाया जाएगा। जिसमें 15 से 26 साल की 175 किशोरियों के द्वितीय वैक्सीन लगायी जाएगी। नगर मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महासभा की योजना के अंतर्गत एक लाख से कम आय वर्ग के माहेश्वरी परिवारों का सर्वे कर उनका निःशुल्क सामूहिक बीमा करवाने की योजना हाथ में ली है, एवं आगामी महेश नवमी आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक मे भीलवाड़ा नगर में क्षेत्रीय सभाओ के विस्तार के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे नगर सभा अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ ही केदारमल जागेटिया, राजेंद्र बिडला, राजेंद्र पोरवाल, रमेश राठी, नारायण जागेटिया, राधेश्याम सोमानी (मरुधरा) को लिया गया। बैठक मे जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती द्वारा महासभा की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत अपनी भावी पीढ़ी को बनाए जीनियस कार्यक्रम कि जानकारी दी गई।

बाहेती ने बताया की जिला माहेश्वरी सभा एवं श्रीनगर माहेश्वरी सभा के संयुक्त तत्वावधान में अपनी भावी पीढ़ी को बनाये जीनियस कार्यक्रम, दिनांक 12 जनवरी 2025 को रामेश्वरम भवन में सायं 3 बजे आयोजित किया जा रहा है। जिसमेे मुख्य वक्ता श्री रमेश परतानी हैदराबाद (शोध कर्ता एवं बाल विशेषज्ञ) द्वारा भावी पीढ़ी को केसे जीनियस बनाये उस पर टिप्स देंगे।

बैठक मे राजेन्द्र बिरला, सुरेश कचोलिया, राजेंद्र पोरवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, जिला अर्थ मंत्री सुशील मरोटीया, जिला संगठन मंत्री महेंद्र काकानी, जिला का. मंत्री के.जी. राठी, जिला महिला मंत्री भारती बाहेती, नगर युवा संगठन मंत्री अंकित लखोटिया, नगर कार्यालय मंत्री सुरेश आगाल व सुरेश पोरवाल सहित समाज के कई पदाधिकारी, क्षेत्रीय महिला अध्यक्ष, मंत्री तथा युवा संगठन क्षेत्रीय सभाओं के अध्यक्ष मंत्री, उपस्थित रहे। अंत मे उपस्थित सभी समाज जनो द्वारा अपनी भावी पीढ़ी को बनाये जीनियस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो