देसूरी नाल पंजाब मोड़ पहुंचे सांसद Neeraj Dangi, दुर्घनाओं के स्थानों का लिया जायजा
देसूरी पाली। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी (Neeraj Dangi) एक दिवसीय पाली जिले के घाणेराव दौरे पर आज देसूरी नाल घाट सेक्शन के पंजाब मोड़ पहुचे।इस दौरान उन्होंने देसूरी नाल में आए दिन होने वाली दुर्घनाओं के स्थानों का जायजा लिया। गत सप्ताह देसूरी नाल पंजाब मोड़ पर पिकनिक जा रहे विद्यार्थियों की बस पलटने पर मौके पर तीन विद्यार्थियों की मौत हुई थी। इस को लेकर डांगी ने दुख प्रकट किया साथ ही संवेदना जताई।
डांगी ने आधे घण्टे से ज्यादा देसूरी नाल घाट सेक्शन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है इस सड़क मार्ग को एलिवेटेड सड़क मार्ग की जरूरत है। उन्होंने देसूरी नाल के नवनिर्माण को लेकर सख्त ठोस कदम उठाने की बात कही।
पाली जिले के घाणेराव में एक दिवसीय दौरे पर राज्यसभा सांसद नीरज डांगी पहुचे। इस दौरान घाणेराव ग्राम पंचायत सरपंच ललिता राजेश मेवाड़ा समाजसेवी चंद्रशेखर मेवाड़ा के आतिथ्य में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया। घाणेराव ग्राम पंचायत द्वारा नवनिर्माण मुख्य द्वार, चेतक,चिड़ियाघर व खेल मैदान का लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पाली विधायक भीमराज भाटी समेत सेकड़ो जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।