होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

माता जीजा बाई बन कर अपने पुत्र को राष्ट्रभक्त बनाए - Himanshi Sodha

07:29 PM Dec 24, 2024 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। सीमाजन कल्याण द्वारा संचालित सीमाजन छात्रावास का मातृ सम्मेलन सम्पन्न हुआ मातृ सम्मेलन में मुख्य वक्ता हिमांशी सोढा (Himanshi Sodha) थी उन्होंने माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालक के अंदर संस्कार निर्माण मां करती हे वैसा दूसरा कोई नहीं कर सकता हे मां के मन में कल्पना होनी चाहिए कि बालक को क्या ओर कैसा होना चाहिए। बालक को प्रतिदिन राष्ट्र धर्म और महापुरुषों की प्रेरक कथाएं प्रतिदिन सुननी चाहिए। बालक को राष्ट्र प्रथम का भाव का जागरण करना यह माता ही कर सकती हे।

उन्होंने कहा कि बालक स्कूल से शिक्षा प्राप्त कर सकता हे लेकिन संस्कार तो माता ही दे सकती हे। इसीलिए उन्होंने आव्हान किया सभी माताएं जिजामाता बने। छात्रावास के इस कार्यक्रम में 75 गांवों से 100 से अधिक माताओं ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
Himanshi Sodhahindi newsJaisalmer News In Hindinews in hindirajasthan news in hindi
Next Article