होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara: मोहित सरीन अध्यक्ष, राहुल कटारिया सचिव मनोनित

07:58 PM Dec 28, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। पंजाबी अरोड़ा खत्री समाज की युवा टीम की मीटिंग समाज के अध्यक्ष मदन गोपाल कालरा के नेतृत्व आयोजित की गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से युवा टीम का गठन किया गया जिसमें युवा संयोजक निखिल तनेजा, अध्यक्ष मोहित सरीन, उपाध्य्क्ष वैभव गंभीर, डॉ. अंकित सयाल और आशीष मेहता, सचिव राहुल कटारिया, सहसचिव डॉ रोहित धवन और डॉ पवन दुआ, सहकोषाध्यक्ष प्रणव नासा, मीडिया प्रभारी संभव बजाज, कार्यक्रम प्रभारी नितिन खेतरपाल, खेल प्रभारी कृष्ण कंसारा को बनाया गया है। साथ ही कार्यकारिणी सदस्य आशीष सेठ, आयुष खुराना, रवि विनायक, पंकज खरबंदा, शुबनित अरोरा, अमित विनायक व रवि कालरा को बनाया।

पंजाबी अरोड़ा खत्री युवा विंग द्वारा 29 दिसंबर रविवार सुबह 9 बजे से दिन में 2 बजे तक सिंधुनगर गुरुद्वारा साहिब में रक्तदान और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी राहुल कटारिया ने बताया कि वीर बाल दिवस एवं गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष में यह कार्यक्रम होगा। शिविर में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच की जाएगी। शिविर की तैयारियों में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsMohit Sareennews in hindiPunjabi Arora Khatri SamajRahul Katariarajasthan news in hindi
Next Article