होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Avishkar-2025 में हृदय, मैग्नेटिक क्रेन, राम मंदिर, सांसद भवन की हुई मॉडल प्रदर्शनी

06:53 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। स्थानीय सेंट पॉल विद्यालय में शनिवार (1 फरवरी, 2025) को विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं आर्ट क्राफ्ट की मॉडल प्रदर्शनी "अविष्कार- 2025" (Avishkar-2025) का आयोजन विशाल स्तर पर किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा पहली से कक्षा नवमी तक के 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान के मॉडल कक्षा छठी से नवमी तक की विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों पर 150 मॉडल्स तैयार किए गए थे जिसमें हृदय का मॉडल, मैग्नेटिक क्रेन, हाइड्रोलिक जेसीबी, पाइथागोरस थ्योरम, राम मंदिर, सांसद भवन आदि एवं आर्ट क्राफ्ट की लगभग 175 वस्तुएं घर, विभिन्न पशु पक्षियों, बेस्ट फ्रोम वेस्ट आदि कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई थी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीईओ शंकरसिंह उदावत उपस्थित थे l कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, जिसके पश्चात सरस्वती वंदना की गई। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ शिक्षक मानव व्यास द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा और विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी का संगम विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने में सहायता करता है।

कक्षा नवमी के यशवर्धनसिंह ने स्वामी विवेकानंद की वेशभूषा धारण कर उनके द्वारा शिकागो में दिए गए भाषण को प्रस्तुत किया जिससे कि वातावरण तालियों से गूंज उठा l कक्षा नवमी की छात्राओं द्वारा आकर्षक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बैंड प्रशिक्षक जोसफ बशीर की देखरेख में तैयार हुए विद्यालय के नए बैंड का भी उद्घाटन हुआ जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

मुख्य अतिथि शंकरसिंह उदावत के साथ ही बैंड प्रशिक्षक एवं विभिन्न विषयों का मूल्यांकन करने हेतु आए हुए निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ वासुदेव गर्ग वरिष्ठ पशु चिकित्सक, एस एम पब्लिक स्कूल के निदेशक गोविन्द सोनी, इमानुएल मिशन स्कूल की उपप्रधानाचार्या एलिजाबेथ जोबी, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल की वरिष्ठ अध्यापिका रूचि मिश्रा, वायु सेना विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका निधि चौधरी, इमानुएल मिशन स्कूल की अध्यापिका विमला रेड्डी एवं आरती व्यास कम्पीयर आकाशवाणी केंद्र का भी अभिनंदन किया गया।

मुख्य अतिथि शंकरसिंह उदावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है एवं नवाचार भी सामने आते हैं l बच्चों में टीम भावना एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए। इसके पश्चात फीता काट कर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया गया। विभिन्न विषयों के निर्णायक मंडल द्वारा प्रोजेक्ट्स को देखकर स्थान प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती दीपा माहेश्वरी एवं पूनम सोनी तथा कक्षा नवमी की लावण्या गिरि एवं ध्रुव तेहरिया द्वारा किया गया।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
Avishkar 2025CDEO Shankar Singh Udavathindi newsJaisalmer News In HindiModel Exhibitionnews in hindirajasthan news in hindiSt Paul School
Next Article