मरुधरा माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा बच्चो को स्वेटर, जूते, मोजे वितरित किए
07:04 PM Dec 25, 2024 IST
|
Jagruk Times
भीलवाड़ा। मरुधरा माहेश्वरी महिला मण्डल (Marudhara Maheshwari Mahila Mandal) द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय छोटी हरणी में अध्यक्ष शीतल चांडक के नेतृत्व में बच्चो को स्वेटर, जूते, मोजे वितरित किए गए। इस दौरान सभी बच्चो के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गईं। सचिव संगीता बाहेती ने बताया की सीमा जेठा व पिंकी राठी, सपना चांडक ने बच्चो को बहुत सारे गेम खिलाये। इस अवसर पर विजयलक्ष्मी चांडक, बिमला सोमानी, रेखा चांडक, खुशबू राठी, इशिता झँवर, अनु दमानी, मनीषा बाहेती, नीलू मालू, पूजा बियानी, अरुणा राठी, इंदु झँवर, भावना राठी, संजू मुंधड़ा, लक्ष्मी चांडक ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में सचिव संगीता बाहेती ने स्कूल स्टाफ के साथ ही सभी सदस्याओं का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल
Next Article