होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

फिल्म ''Love is forever'' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की

06:09 PM Jan 09, 2025 IST | Jagruk Times

बुधवार (8 जनवरी, 2025) को मुंबई के पीवीआर सिटी मॉल में फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' (Love is forever) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे फुल एंटरटेनर बताया और फिल्म की स्टारकास्ट, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी।

बता दें कि सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म कल यानी कि 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी आमतौर की बॉलीवुड की फिल्मों की कहानी से काफी अलग है। यही बात इस फिल्म को खास बनाती है।

इस फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर, प्रेम, हॉरर और कॉमेडी का ऐसा मिश्रण देखने को मिला है। जो आमतौर पर फिल्मों में कम देखने को मिलता है। इस फिल्म में एक प्रेम कहानी से एक अप्रत्याशित हॉरर थ्रिलर तक की यात्रा का उल्लेख किया गया है। जिसमें फिल्म में ऐसे कई रोमांचक मोड आते हैं, जिसे देखकर फिल्म की स्क्रीनिंग में आए लोग रोमांचित हो गए।

इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं है। सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'लव इज़ फॉरएवर' के निर्देशक एस श्रीनिवास, डीओपी राज शेखर नायडू, म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान, गीतकार संजीत निर्मल, लेखक राशिद कानपुरी,एक्शन मास्टर मुकेश राठौर, कोरियोग्राफर कौसर शेख, फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

Tags :
hindi newsKarnika MandalLove is forever Movie Screeningmumbainews in hindiPVRRahul KumarRuslaan MumtazSunil Pal
Next Article