ज्योतिबा फुले की 134वीं पुण्य तिथि के मौके पर माली समाज ने दी श्रंद्धाजलि
भीलवाड़ा। महात्मा ज्योतिबा फुले फूल माली समाज सेवा संस्थान द्वारा महात्मा ज्योति बा फुले की 134वीं पुण्य तिथि पर माली समाज ने नेहरू रोड भीलवाड़ा स्थित ज्योति फुले की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की। संस्थान सचिव एडवोकेट राजकुमार माली ने बताया अस दौरान अपने से पिछड़ों को आगे बढ़ाने, समाज सुधार, बेटी पढ़ाओं ओर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का एवं महात्मा जी के द्वारा अपने जीवन में किये गये सुधार को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया।
इस मौके पर पूर्व पार्षद नन्दलाल माली, बंशी लाल माली, ज्योति बा फुले के पूर्व अध्यक्ष सोहन लाल माली, अध्यक्ष बद्री पारेता, राजेंद्र तुंडवाल, माली समाज संपति ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कुमार माली, पूर्व अध्यक्ष दौलत माली, एडवोकेट सुमित कुमार माली, छोटू लाल माली, उदय लाल गढ़वाल, चांद मल माली, किशन माली, दुर्गा लाल जजावार, एडवोकेट नवीन कुमार माली, जयकुमार माली, रूद्ध प्रताप सेनी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल