होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sikar Accident: राजस्थान में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत, कई घायल

07:54 PM Oct 29, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान के सीकर (Sikar) में बड़ा हादसा हुआ है। धनतेरस के मौके पर एक बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। वही, 34 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घायलों को लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पताल ले जाया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मंगलवार दोपहर को लक्ष्मणगढ़ इलाके में पुलिया के पास हुआ। बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी। इस दौरान बस बेकाबू होकर पुलिया से टकरा गई। पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस क्षतिग्रस्त हो गई। कल्याण अस्पताल अधीक्षक महेंद्र खीचड़ ने बताया कि अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

CM शर्मा ने जताया शोक

इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ॐ शांति।''

Tags :
Accident News in HindiCM Bhajanlal Sharmahindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSikar Accident News
Next Article