होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Kalyan Station पर पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, सभी यात्री सुरक्षित

05:56 PM Oct 19, 2024 IST | Jagruk Times

महाराष्ट्र के कल्याण स्टेशन (Kalyan Station) पर एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई, जिससे पूरे रूट पर ट्रेन सेवाओं में 30 से 45 मिनट की रुकावट हुई। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। ये दुर्घटना शुक्रवार (18 अक्टूबर, 2024) की रात 9 बजे हुई।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना कल्याण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई, जब एक कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन सीएसएमटी की ओर जा रही थी, तभी एक कोच पटरी से उतर गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

बता दें कि हाल ही मुंबई लोकल ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। मुंबई सेंट्रल में प्रवेश करते समय एक खाली ईएमयू रेक के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे के बाद चर्चगेट से मुंबई सेट्रल तक आवागमन को रोक दिया गया। चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। हालांकि, घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।

Tags :
hindi newsIndian RailwaysKalyan Railway StationLocal Train DerailedMumbai LocalMumbai Local TrainMumbai news in hindinews in hindi
Next Article