होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी ने की 50 छात्राओ को जर्सी वितरित

12:45 PM Jan 17, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मंगरोप मे स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत माता के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रिंसिपल श्रीमति वंदना के सानिध्य मे छात्राओ को 20 कार्डिगन एवं 30 स्कूल ड्रेस की जर्सी वितरित की गई। इस दौरान लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के अध्यक्ष लायन चांदमल सोमानी, सचिव दिनेश खाब्या, सहित कैलाश चंद्र काबरा, विजय डाड, अनिल गग्गड, रमेेश काकरवाल सहित अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiDistributed Jerseyshindi newsLions Club Bhilwara Textile CityMahatma Gandhi Government Schoolnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article