होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: लक्ष्मण सिंह राठौड़ बने भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ के राष्ट्रीय महासचिव

06:46 PM Dec 18, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। स्वदेशी खेल ड्रॉप रोबॉल संपूर्ण भारत में खेले जाने वाला एक लोकप्रिय खेल है जो रोहतक हरियाणा से निकल कर आज सम्पूर्ण भारत के साथ साथ एशिया में सर्वाधिक खेला जाता है। इस खेल को ओर अधिक ऊंचाई पर ले जाने के लिए खेलो के लिए समर्पित लक्ष्मण सिंह राठौड़ को भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ के जनक ईश्वर सिंह आचार्य ने भारतीय ड्रॉप रोबॉल संघ का महासचिव बनाया गया है।

राठौड़ ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है में उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। भारतीय खेल ड्रॉप रोबॉल अपने देश अपनी माटी का खेल है जो बालक ओर बालिकाओं में काफी पसंद किया जाता है ये ऐसा खेल है जिसे खेलने में किसी प्रकार के ज्यादा संसाधनों की आवश्यकता नहीं होती है। लाडो स्पोर्ट्स एकेडमी खेल मैदान पर ड्रॉप रोबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी किशन मालावत, विट्ठल छिपा, कमल, मनीषा लौहार, गंगा सुवालका, टीना कुमावत, यश राठौड़, कविता सालवी, योगेश सहित अनेक खिलाड़ियो ने हर्ष व्यक्त किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsIndian Drop Roboball AssociationLaxman Singh Rathorenews in hindirajasthan news in hindi
Next Article