होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

यातायात पुलिस और नगर परिषद द्वारा सयुक्त कार्रवाई, काटे ताबड़तोड़ चालान

06:55 PM Jan 16, 2025 IST | Jagruk Times

बाड़मेर जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी अभियान के तहत बुधवार (15 जनवरी, 2025) को जिला मुख्यालय पर यातायात पुलिस और नगर परिषद द्वारा सयुक्त कार्रवाई करते हुए बुधवार को को स्टेशन रोड पर नो वैडिंग जोन मे खड़े दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालान काटने की ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। इसके साथ ही जिन वाहनों के मालिक मौके पर नहीं मिलने पर उन वाहनों को लॉक करने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण करने वाली दुकानदारों और सड़क किनारे खड़े हाथठेलो चालको के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।

यातायात उपाधीक्षक मदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चले इसको लेकर आज सड़क किनारे नो वैडिंग जोन मे खड़े वाहनों को लॉक किया गया साथ हीं कई वाहनों के चालान भी काटे गए। इसके साथ हीं नगर परिषद को अतिक्रमण को लेकर मिल रही शिकायत जिसमे सड़क के किनारे खड़े हाथठेलो और स्टोल्स को वहा से हटाया गया। ताकि लम्बा जाम ना लगे यातायात व्यवस्था सुंचारु रूप से बनी रहे। जागरूक टाइम्स के लिए बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
City Councilhindi newsMadan Singhnews in hindirajasthan news in hindiRoad Safety CampaignTraffic Challantraffic police
Next Article