होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara: जीतो लेडीज विंग के द्वारा फिटनेस योगा सेशन कार्यक्रम आयोजित

07:10 PM Dec 09, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। जीतो भीलवाडा लेडिज विंग द्वारा स्पोर्ट और फिटनेस के अंतर्गत “योगा” का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम कुमुद विहार 1, वैदिक गार्डन में आयोजित किया गया। योग प्रशिक्षक आशीष टेलर ने दैनिक जीवन के लिये लाभकारी, स्वास्थ्य लाभ सम्बन्धी विभिन्न योग एक्सरसाइज, श्वास क्रिया एवं प्राणायाम के अभ्यास कराते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। कन्वेनर स्वीटी नैनावती और अंकिता भूरा ने संचालन किया एवं बताया कि इस कार्यक्रम मे लगभग 70 सदस्य उपस्थित रहे। लेडीज विंग चेयरपर्सन नीता बाबेल और चीफ सेक्रेटरी अर्चना पाटौदी ने अतिथि प्रशिक्षक एवं प्रतिभागियों का सम्मान व आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर लेडिज विंग सदस्य जयवंती अजमेरा, नीतू चोरड़िया, चेप्टर चेयरमेन मीठा लाल सिंघवी, चीफ सेक्रेटरी मनीष शाह, जीतो भीलवाडा के पूर्व सेक्रेटरी निशांत जैन, वाइस चेयरमेन सम्पत जैन, यूथ के सिद्धार्थ कावड़िया, ललित डोसी, राजेंद्र कुमार गोखरू अजय चोरड़िया, नरेश पाटौदी, दीपक अजमेरा, ललित बाबेल, पुष्पा गोखरू, दीप्ति अजमेरा, वनिता बाबेल, किरण चोरड़िया, पलक भड़कतीय, याचिका चौधरी, सोनल मेहता, सरिता शाह, निर्मला डोसी, सुनीता बोर्डिया, सीमा लोढ़ा, योगिता सुराणा, निकिता जैन, सोनल नाहर, कृष्णा लढ़ा, किरण जागेटिया, कीर्ति संगतानी, संध्या पामेचा, किरण तेजावत सहित बड़ी संख्या मे सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रसन्नता व्यक्त की। सभी सदस्यों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इच्छा जाहिर की, एसे आयोजन समय समय पर होते रहे, ताकि योग हमारे जीवन मे नियमित दिनचर्या मे शामिल हो सके। अन्त मे योग प्रशिक्षक आशीष टेलर को लेडीज विंग के द्वारा स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsLadies wingnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article