होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaisalmer News: विशेष अटल जन सेवा शिविर में आमजन की परिवेदनाओं का हुआ मौके पर निस्तारण

12:40 PM Dec 27, 2024 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) को विशेष अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन हुआ। इन विशेष शिविरों में उपखण्ड अधिकारियों के साथ ही विकास अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाए सुनी एवं मौके पर निस्तारण होने वाली समस्याओं का समाधान किया एवं उन्हें राहत दी।

पंचायत समिति फतेहगढ़ मुख्यालय पर आयोजित जन सेवा शिविर के दौरान प्रधान फतेहगढ़ समिति जनकसिंह के साथ ही उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी, विकास अधिकारी, तहसीदार एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्रामीणजनों शिविर के दौरान अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इनका मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इसी प्रकार पंचायत समिति भणियांणा मुख्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान तहसीलदार, विकास अधिकारी, समाजसेवी रणवीरसिंह गोदारा के साथ ही अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी ग्रामीणों की परिवेदनाए सुनी। इसी प्रकार अन्य समिति मुख्यालयों पर भी विशेष जन सेवा शिविर आयोजित हुए जिसमें अधिकारियों ने आमजन की परिवेदनाए सुनी एवं उनका समाधान किया।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
Atal Bihari Vajpayee JayantiAtal Bihari Vajpayee News in HindiAtal Jan Seva Camphindi newsJaisalmer News In Hindinews in hindirajasthan news in hindi
Next Article