सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का द्वितिय चरण मे शहरी व ग्रामीण बालिकाओं के लगे टीके
भीलवाडा। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की प्रेरणा से श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण की आईडी के आधार पर सालाना 6 लाख रुपए तक की आय वर्ग के परिवार की बालिकाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर रोधी टीका जिले की विभिन्न तहसील सभा नगर सभा भीलवाड़ा के माध्यम से पंजीयन कर भीलवाड़ा नगर एवं श्यामपुरा, मांडलगढ़ काछोला, रायला, गंगापुर, बनेड़ा, मांडल इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मे केसर बाई सोनी हॉस्पिटल शास्त्री नगर भीलवाड़ा में कुशल चिकित्सकों की देख रेख में लगाया गया।
टीकाकरण में प्रोत्साहन देने, अवलोकन करने एवं व्यवस्थाओं में सहयोग देने के लिए समाज के भामाशाह श्रीगोपाल राठी, केजी तोषनीवाल, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बल्दवा, उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, मंत्री रमेश चंद्र राठी, अर्थ मंत्री सुशील मरोठिया, जिला सभा चिकित्सा प्रभारी श्याम सुंदर बिड़ला, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मांडलगढ़ तहसील मंत्री ओम प्रकाश लढा, नगर सभा मंत्री संजय जागेटिया, संगठन मंत्री प्रमोद डाड, मनोहर अजमेरा, पंकज पोरवाल, रामनिवास समदानी, दिनेश हेड़ा के साथ ही टीकाकरण शिविर का कार्य देख रहे राकेश काबरा, मनोज नवाल, दीपक समदानी का विशेष सहयोग रहा।
अगला शिविर अतिशीघ्र ही आयोजित किया जाएगा जिसका पंजीयन तहसील सभाओं, नगर सभा भीलवाड़ा के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि महासभा की इस टीकाकरण योजना के द्वितिय चरण मे ग्रार्मीण परिवेश मे निवासरत करीब दो दर्जन माहेश्वरी बालिकाओ के टीके लगाये गये। टीकाकरण मे श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महासभा की प्रेरणा से विभिन्न सहयोगी ट्रस्टों द्वारा जिसमें सुश्रुत चेरिटेबल न्यास, श्रीमती राधादेवी रामपाल सोनी फाउंडेशन, श्रीमती राधाबाई चतुर्भुज भुतड़ा फाउंडेशन, श्रीमती पुष्पा रामेश्वरलाल काबरा फाउंडेशन, जावंदिया फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल