होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaipur में करवा चौथ पर देर से घर आने पर पति-पत्नी ने की आत्महत्या

05:45 PM Oct 21, 2024 IST | Jagruk Times

जयपुर (Jaipur) के हरमाडा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में 35 वर्षीय मोनिका और उसके 38 वर्षीय पति घनश्याम बुंकर ने करवा चौथ के दिन देर से घर आने पर हुए विवाद के बाद आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घनश्याम ने करवा चौथ के दिन देर से घर आने पर मोनिका से विवाद किया था। इसके बाद घनश्याम ने मोनिका को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह घर छोड़कर चली गई और चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मोनिका की मौत से आहत होकर घनश्याम ने घर में ही अपनी पत्नी की साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घनश्याम ने अपने बड़े भाई को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर अपनी आत्महत्या की जानकारी दी थी।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना करवा चौथ के दिन देर से घर आने पर हुए विवाद के कारण हुई। घनश्याम नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में आक्रोश है। लोगों ने इस घटना की निंदा की है और पुलिस से जल्द से जल्द जांच करने की मांग की है।

Tags :
hindi newsjaipur news in hindiKarwa Chauthnews in hindirajasthan news in hindiSuicide
Next Article