होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: नौगांवा सांवलिया सेठ का किया भव्य श्रृंगार, दर्शन को जिले भर से पहुंचें भक्त

07:47 PM Dec 18, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव को विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को पौष मास कृष्ण द्वितीया पर भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर की ओर से किया। श्रृंगार के तहत सांवलिया सेठ केसरिया पोशाक पहने, पोशाक मे चमकीले रंग की गोटा किनारी व मयूर आकृति बनी हुई, सर पर सुंदर मोर मुकुट व उस पर कलगी व सफेद तुर्रा धारण किए, मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए, हाथों में शंख चक्र गदा धारण किए, गले मे मोतियों का हार व कंठा व कमल माला पहने, मुरली बजाते हुए भक्तों को मनमोहक दर्शन दे रहे थे। दर्शन के लिए जिलेभर से श्रद्धालुओं के आने का क्रम शाम तक जारी रहा। भगवान को विशेष भोग भी लगाया गया। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsNaugawan Sanwalia Sethnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article