For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer: वेल्डिंग के दौरान ट्रक में लगी आग, कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू

07:07 PM Jan 04, 2025 IST | Jagruk Times
barmer  वेल्डिंग के दौरान ट्रक में लगी आग  कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू

बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय सिणधरी रोड मेघवालों की बस्ती में वेल्डिंग करते समय ट्रक मे अचानक लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोगों मे सनसनी फेल गई और हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया।

रीको थाना क्षेत्र के बाड़मेर जालोर हाईवे पर वेल्डिंग करते समय ट्रक मे अचानक लग गई। जानकारी मिलते ही रीको थाना पुलिस और दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। जहाँ कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रिको थानाधिकारी मनोजकुमार सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया की वेल्डिंग की दुकान पर ट्रक की वेल्डिंग की जा रही थी। इस दौरान चिंगारी से खड़े ट्रक मे आग लग गई। सूचना के बाद 2 दमकल की गाड़िया मौक़े पर पहुंची। जहाँ स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो