मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मेट्रो स्टेशन के गेट के बाहर अचानक आग लग गई। आग के कारण पूरे मेट्रो स्टेशन में धुआं भर गया है। इस घटना के बाद यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। आग एंट्री/एग्जिट ए4 के बाहर ही लगी है। वही, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ये आग दोपहर करीब 1 बजे लगी थी। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।