होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

मुंबई के BKC मेट्रो स्टेशन के गेट पर लगी आग, सेवाएं बंद

03:43 PM Nov 15, 2024 IST | Jagruk Times
Image Source : Social Media

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) मेट्रो स्टेशन के गेट के बाहर अचानक आग लग गई। आग के कारण पूरे मेट्रो स्टेशन में धुआं भर गया है। इस घटना के बाद यात्री सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। आग एंट्री/एग्जिट ए4 के बाहर ही लगी है। वही, आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार ये आग दोपहर करीब 1 बजे लगी थी। फिलहाल हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

Tags :
BKC Metro StationFire News in Hindihindi newsMumbai news in hindinews in hindi
Next Article