होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

बॉक्स ऑफिस पर मुँह के बल गिरतीं नजर आई Emergency, नहीं चला Kangana का जादू

07:09 PM Jan 17, 2025 IST | Jagruk Times

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी काफी लंबे समय से कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनी हुई थी।आज यानि 17 जनवरी को कंगना की फिल्म इमरजेंसी ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है, लेकिन मेकर्स को फिल्म इमरजेंसी से निराश होने की संभावना जताई जा रही है।

पहले दिन में ही हुआ फिल्म का बुरा हाल !

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इमरजेंसी पहले दिन में सिर्फ और सिर्फ 50 लाख की कमाई कर पाई है और शाम तक के शो का आंकड़ा 2-3 करोड़ के बीच पहुंच सकता है,आपको बता दें बॉक्स ऑफिस पर कंगना की कई सारी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं है एक्ट्रेस की फिल्म तेजस ने पहले दिन पर 1.50 करोड़ की कमाई की थी।

सिनेमा लवर के लिए कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया था, जहां उन्होंने टिकट बुकिंग और प्राइस की जानकारी दीं थी कंगना की फिल्म को टिकट के सस्ते होने का भी थोड़ा बहुत फायदा मिल सकता है।

कौन-कौन से स्टार कास्ट है शामिल ?

बॉलीवुड की लेडी बॉस कंगना ने खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है फिल्म में महिमा चौधरी,अनुपम खेर, सतिश कौशिक, श्रेयस तलपड़े,जैसे कई सारे कलाकार शामिल है।

रिपोर्ट-वर्षा मिश्रा

Tags :
bollywood newsEntertainment news in hindiflophindi newsKangana Ranautnews in hindi
Next Article