होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Dr. Ambedkar ने महिलाओं को बराबर का हक अधिकार दिया: मोतीलाल सिंघानिया

07:03 PM Dec 06, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। डॉ अंबेडकर (Dr. Ambedkar) आवासीय विद्यालय आटूण में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। अंबेडकर विद्यालय के शिक्षक प्रवीण ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे भैरूलाल खोईवाल, अतुल गुरावा, रामचंद्र जाटोलिया, रामेश्वर दशलानिया एवं आस्था कोटीया शामिल हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोतीलाल सिंघानिया ने कहा कि आज संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में मनाया जा रहा है, क्योंकि इन्होंने विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान लिखा और सभी लोगों को सम्मान का अधिकार दिया। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने महिलाओं को बराबर का हक अधिकार दिया और महिला शिक्षा पर जोर दिया, इसीलिए तमाम लोगों को अपनी बहिन बेटियों को पढ़ाना चाहिए और बाबा साहब के दिए मूल मंत्र को भी याद करना चाहिए।

डॉ. अंबेडकर आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अध्यक्षता में कहा कि भारत का संविधान ही है जो हम सब लोगों को सशक्त और मजबूत बनाने का काम कर रहा हैं और आज ही के दिन बाबा साहब को याद करके उनके बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है। अतिथियां के द्वारा विद्यालय को डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर एवं साहित्य भी भेंट किया गया। कार्यक्रम मैं सैकड़ो छात्राएं एवं विद्यालय का स्टाफ अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सर ने किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiDr. Baba Saheb AmbedkarDr.Ambedkarhindi newsMotilal Singhanianews in hindirajasthan news in hindi
Next Article