होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

उप मुख्यमंत्री Diya Kumari पहुंची जैसलमेर, एयरपोर्ट पर हुई भव्य अगवानी, 55वीं GST काउंसिल मीटिंग लेंगी भाग

06:24 PM Dec 20, 2024 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। राज्य की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार (20 दिसंबर, 2024) को जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंची। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का सिविल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने हार्दिक स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री का जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने एयरपोर्ट पर गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन किया। यहां पर समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना, अरुण पुरोहित, सवाईसिंह गोगली ने भी उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री के सिविल एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर प्रतापसिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने उनकी भव्य अगवानी की।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का मेरियट होटल पहुंचने पर वित्त सचिव (राजस्व) डॉ.रविकुमार सूरपुर, संम्भागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया। बता दे कि दीया कुमारी 55वीं जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में भाग लेने के लिए जैसलमेर पहुंची है। बैठक केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सभी राज्यों के वित्त मंत्री उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
55th GST Council MeetingDeputy CM Diya Kumarihindi newsJaisalmer News Hindinews in hindirajasthan news in hindi
Next Article