SC/ ST अत्याचार से पीड़ितों को राहत राशि एवं छात्रवृति राशि के लिए बजट जारी करने की मांग
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) संविधान बचाओं संघर्ष समिति भीलवाड़ा के जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया के नेतृत्व में जिले में SC/ ST अत्याचार पीड़ित राहत राशि एवं एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/ डीएनटी छात्रवृत्ति राशि सरकार द्वारा अविलम्ब दिलाने हेतु सरकारी बजट जारी करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में पिछले एक वर्ष के लगभग एससीध्एसटी के प्रति अन्याय अत्याचारों के खिलाफ जिलेभर में दर्ज मुकदमों से पीड़ितों को सरकार द्वारा जारी एससीध्एसटी अत्याचार पीड़ित राहत राशि नहीं मिल रही है। जिसमें कई गंभीर हत्याऐं (मर्डर), रेप, अंग-भंग, घर जला देना, घोड़ी प्रकरण के मामले है, जिनमें काफी समय से सरकारी सहायता राशि नहीं मिल पा रही है।
साथ ही जिले के गरीब निर्धन एससी/एसटी/ओबीसी/एमबीसी/डीएनटी के विद्यार्थियों को पिछले एक वर्ष से छात्रवृत्तियां नहीं मिल पा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के चक्कर पीड़ित एवं विद्यार्थी लगाते रहते है लेकिन उन्हें भी संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं मिलता एवं थक हार कर परेशान एवं लाचार बने हुऐ है। संगठन द्वारा दो सूत्रीय मांग पत्र एससी/एसटी अत्याचार पीड़ित राहत राशि हेतु बजट जारी करने एवं एससी/ एसटी/ ओबीसी/ एमबीसी/ डीएनटी छात्रवृत्तियों हेतु बजट जारी करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई। भीलवाड़ा सहित अन्य जिलों में एससी/एसटी अत्याचारों की रोकथाम हेतु सामाजिक भाईचारे बढ़ाने का अभियान चलाते हुऐ अत्याचारों पर रोकथाम के उचित कदम बढ़ाये जावें एवं पीड़ित सहायता/राहत राशि एवं विद्यार्थियों की छात्रवृत्तियों हेतु बजट जारी कर राहत दिलवाने की मांग की गई। ज्ञापन के दौरान, अर्जुनलाल रैगर, देवी लाल आटूण, परमेश्वर समोडी, सुरेश कुमार हमीरगढ़, रामचन्द्र जाटोलिया सहित कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट- पंकज पोरवाल