होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Delhi Election 2025: 46.55% मतदान दर्ज, 8 फरवरी को होगी मतगणना

06:12 PM Feb 05, 2025 IST | Nirma Purohit

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है, जिसमें अब तक 46.55% वोटिंग दर्ज की गई है। 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 13,766 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर युवाओं से मतदान करने और "लोकतंत्र के पर्व" में भाग लेने की अपील की।

चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:

मुख्य अपडेट:

मतगणना 8 फरवरी को होगी।

Tags :
Delhi Assembly ElectionsDelhi election exit pollsDelhi Elections 2025hindi newsnews in hindi
Next Article