For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

चोरी छिपे Darshan Raval ने रचाई शादी, बेस्ट फ्रेंड को बनाया जीवनसाथी

12:57 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times
चोरी छिपे darshan raval ने रचाई शादी  बेस्ट फ्रेंड को बनाया जीवनसाथी

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल (Darshan Rawal) शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रहीं हैं।आपको बता दें दोनों ही सेलेब्स एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहें थें। धरल सुरेलिया संग दर्शन ने ये तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी।

शादी की तस्वीरों पर फैंस लुटा रहें हैं जमकर प्यार

अपने खास दिन पर दर्शन और उनकी पत्नी धरल सुरेलिया बेहद ही खुबसुरत लग रहें हैं। धरल ने शादी जैसे ख़ास दिन के लिए रेड कलर का लहंगा चुना था। जिसमे धरल बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थी। धरल की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं। उनके लहंगे की सबसे ख़ास बात तो ये हैं कि उनका दुप्पटा बेहद ही खूबसूरत कॉम्बिनेशन से डिज़ाइन किया गया है।

कौन है दर्शन रावल की पत्नी ?

दर्शन की पत्नी धरल एक आर्किटेक्ट और डिजाइनर हैं। धरल ने अपनी पढ़ाई बैबसन कॉलेज से पूरी की है और इसके बाद उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप में एम.एससी की डिग्री हासिल की थी। वो बटर कॉन्सेप्ट्स नामक डिजाइन फर्म की संस्थापक भी हैं।

टूट गए लाखों फैंस के दिल

दर्शन रावल ने अपनी आवाज से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है। लेकिन दर्शन रावल के शादी के पोस्ट पर उनके फीमेल फैंस का दिल टूट गया बावजूद इसके वो धरल और रावल के लिए काफी खुश हैं। सिंगर के काम के बारे में बात करें तो मैं वो चांद, खींच मेरी फोटो, बेखुद, ओढ़नी जैसे गानों में अपनी आवाजें दी हैं।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो