होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

तीर्थ स्थल सुंधा पर्वत पर उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़, SP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

12:44 PM Nov 05, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में जसवंतपुरा कस्बे के निकटवर्ती व जिले का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल सुंधा पर्वत पर इन दिनों दर्शनार्थ के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पड़ोसी राज्य गुजरात में दीपावली से लाभ पंचमी तक अवकाश होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुंधामाता पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओ की भीड़ देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने सुंधा पर्वत पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया। एसपी ने श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि सुंधा पर्वत पर दीपावली से लाभ पंचमी तक दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओ को लेकर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वही श्री चामुंडा माता ट्रस्ट की ओर से भी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई है। इस दौरान इंस्पेक्टर बाबूलाल जांगिड़, थानाधिकारी प्रतापसिंह भाटी, ट्रस्ट के व्यवस्थापक जितेंद्रसिंह राठौड़, देवेंद्रसिंह, चौकी प्रभारी महिपालसिंह, यशपालसिंह, हड़मतसिंह मालवाडा, खंगाराराम देवासी, किरण राणा, भगराज देवासी सहित ट्रस्ट के कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - महेन्द्र प्रजापत

Tags :
hindi newsJaswantpura Newsnews in hindirajasthan news in hindiSP Gyanchand YadavSundha Mountain
Next Article