For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

CMO डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण, दिए निर्देश

07:11 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times
cmo डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण  दिए निर्देश

जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल (Dr. Rajendra Kumar Paliwal) ने बुधवार (1 जनवरी, 2025) की शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। डॉ पालीवाल ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से रात्रिकालीन ड्यूटी स्टॉफ व रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्थाओं के संबंध में, कार्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सूचकांको संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, परिवार कल्याण की वर्तमान प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा सभी स्वास्थ्य सूचकांकों में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एनसीडी स्क्रीनिंग व आभा आई डी बनाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास करने व निर्धारित गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। डॉ पालीवाल ने लेबर रूम प्रबंधन, प्रसव पूर्व जांच, अस्पताल की साफ सफाई आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने आयुष्मान कार्डों के वितरण करने, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम का क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, निर्धारित सॉफ्टवेयर पर परिवार कल्याण के साधनों की डिमांड भेजने, संस्थागत प्रसव अंतर्गत माह दिसंबर 2024 तक के जननी सुरक्षा योजना , मुख्यमंत्री राज श्री योजना व लाडो योजना के लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का ऑनलाइन भुगतान अविलंब प्रदान करने तथा योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण के स्थाई व स्थाई साधनों का उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

डॉ पालीवाल ने चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा संस्थान की रिपोर्टिंग समय पर जिला स्तर पर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने 12 सप्ताह तक की समस्त गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करने, 4 प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान करने, प्रसव उपरांत घर पर शिशु एवं माता की देखभाल आशाओं एवं एएनएम द्वारा आवश्यक रूप से कर वाने की बात कही, डॉ पालीवाल ने सांस कार्यक्रम का भी प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व जांच योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो