होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Ambedkar Controversy: भीलवाड़ा DM ऑफिस पर भीम आर्मी और बहुजन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला

07:01 PM Dec 21, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर (Dr Bhimrao Ambedkar) के खिलाफ संसद में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में भीलवाड़ा जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बहुजन समाज और भीम आर्मी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की हैं।

भीम आर्मी जिला अध्यक्ष रामेश्वर मेघवंशी ने कहा कि अमित शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा के पटल पर जो अंबेडकर साहब के बारे में व्यंग्यात्मक भाषा बोली है इससे हमारे देश भर के बहुजन समाज के लोग हैं, जो अंबेडकर विचारधारा को मानने वाले हैं उन सब में भारी रोष व्याप्त है। इतने उच्च पद पर बैठे हुए व्यक्ति द्वारा हमारे महापुरुष के लिए इस तरह की लैंग्वेज यूज की जाती है जिससे हमारी भावना आहत होती है। आज हमने पुतला जलाया है और उनका दिमाग ठिकाने लगाने के लिए पुतले को जूते मारे हैं। उनका दिमाग भारतीय संविधान को मानने के लिए तत्पर रहे क्योंकि देश मनुस्मृति से नहीं भारतीय संविधान से चल रहा है।

बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर बैरवा ने बताया कि संसद में देश के गृहमंत्री द्वारा जो एक देश के संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उनके द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का नाम जिस तरीके से लिया गया उससे सभी लोगों में रोष है। उसका बहुजन समाज पार्टी और बहुजन समाज के लोग विरोध विरोध करते हैं साथ ही राष्ट्रपति थे मांग करते हैं कि उनको पद से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ एससी एसटी में एक्ट के तहत धाराओं में मामला दर्ज किया जाए।

इस दौरान संविधान बचाओ संघर्ष समिति, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी एकता मिशन एवं भीमाबाई नारी शक्ति, बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। बहुजन समाज के लोग जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए और विरोध दर्ज कराया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Ambedkar ControversyAmit Shah on AmbedkarBahujan samaj party News in HindiBhilwara News in HindiBhim Armyhindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article