होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा का 37वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम सम्पन्न

06:51 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। मेवाड़ माहेश्वरी मंडल, भीलवाड़ा द्वारा 37वां मासिक बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम फरवरी माह के प्रथम रविवार (2 फरवरी, 2025) को सफलतापूर्वक संपन्न। बायोडाटा अवलोकन कार्यक्रम माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट भवन, नागोरी गार्डन, भीलवाड़ा में केदार बाहेती, रामनारायण सोमानी, इंदौर के आतिथ्य में एवं श्रवण समदानी, ओम प्रकाश सोमानी, सम्पत माहेश्वरी, ओमप्रकाश मालू, परमानन्द जागेटिया नाथद्वारा, सत्यनारायण जेथलिया ने दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

श्रवण समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा मुख्यालय के अतिरिक्त चित्तौड़, उदयपुर, मनासा में शाखाएं सेवारत है जिसमें सभी बायोडाटा भीलवाड़ा मुख्यालय के तर्ज पर ही उपलब्ध है जहां प्रत्येक रविवार को यह सेवाएं उपलब्ध रहती है। चित्तौड़गढ़, नाथद्वारा, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर, उदयपुर, पीपलिया मंडी, भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावक परिचय पत्रक अवलोकन हेतु उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा युवक व युवतियों के अभिभावकों से संबंध हेतु वार्ता कराकर रिश्ते हेतु प्रयास किया गया। मुख्य संयोजक ओम प्रकाश सोमानी ने बताया कि अब तक 2413 संबंध हुए है। कार्यालय में युवको के 4478 व युवतियों के 7812 कुल 12290 बायोडाटा संजोकर रखे गए है। अंत मे मुख्य संयोजक श्रवण समदानी ने आभार ज्ञापित किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsMewar Maheshwari Mandalnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article