For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

भीलवाड़ा सेपक टकरा एसोशियेशन के हुए सर्वसम्मति से चुनाव

03:02 PM Jan 22, 2025 IST | Jagruk Times
भीलवाड़ा सेपक टकरा एसोशियेशन के हुए सर्वसम्मति से चुनाव

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा सेपक टकरा संघ के वार्षिक चुनाव निजी होटल में सम्पन्न हुये, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर अभिजीत सारड़ा एवं सचिव पद पर डॉ.हिम्मत सिंह कानावत निर्विरोध नियुक्त हुए। नवनियुक्त सचिव डॉ. हिम्मत सिंह कानावत ने बताया कि साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें ओलम्पिक संघ के पर्यवेक्षक लाजपत आचार्य, जिला खेल अधिकारी हेमेन्द्र राणावत, राजस्थान सेपक तकरा संघ के पर्यवेक्षक सचिव चित्तौड़गढ़ उदय सिंह भाटी, चुनाव अधिकारी रोशन लाल देवपुरा के सानिध्य में भीलवाड़ा सेपक टकरा एसोसियेशन के 2025 से 2029 तक की भीलवाड़ा जिला कार्यकारिणी घोषित हुई।

चुनाव अधिकारी रोशन देवपुरा ने बताया कि अध्यक्ष अभिजीत सारड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संदीप सघवी, रिम्पी जैन, दक्षिणा शर्मा, वीरेन्द्र सिंह राणावत, सचिव डॉ. हिम्मत सिंह राणावत, संयुक्त सचिव बिलेश्वर डाड, रौनक पटवारी, महेश सांवरिया, गौरीशंकर, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सदस्य अभिषेक मंत्री, संगीता यादव, अनामिका, सलीम मोहम्मद व देवेन्द्र सिंह, ऐथेलेटिक आयोग में निखिल पाण्डे व पूजा गोस्वामी मनोनीत किये गये। लींगल एडवाईजर राहुल वर्मा भी उपस्थित थे। अंत में नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी गई एवं शपथ दिलाई गई।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो