For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

भीलवाडा सरस डेयरी बना रही बायो गैस से बिजली

01:06 PM Jan 17, 2025 IST | Jagruk Times
भीलवाडा सरस डेयरी बना रही बायो गैस से बिजली

भीलवाड़ा। भीलवाडा दुग्ध संघ के प्रबन्ध संचालक बिमल कुमार पाठक द्वारा बायो गैस से बिजली बनाये जाने वाले संयत्र का उद्घाटन किया गया। भीलवाडा डेयरी के प्लान्ट से निकल रहे गन्दे पानी को संघ में स्थापित ईटीपी प्लान्ट में टीट्रमेंट के माध्यम से बायो गैस बनाई जा रही है। उसी बायो गैस को शुद्ध करने की तकनीक हाल में डेयरी में स्थापित की गई साथ ही साथ शुद्ध बायोगैस से चलने वाले विद्युत जनरेटर (क्षमता 50 केवीए) की स्थापना की गई।

इस संयत्रं से प्रतिदिन 400-500 यूनिट का प्रोडक्शन होगा एंव उत्पादित बिजली को डेयरी प्लान्ट के संचालन हेतु काम में लिया जावेगा। यह संयत्र वातारण के अनुकुल होगा साथ ही राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी क्षैत्र में लगने वाला यह पहला प्लांट है जिसमे बायो गैस से बिजली का उत्पादन हो रहा है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो