For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: हरित संगम मेले का आकर्षण बनेगी 10 हजार फूलों की प्रदर्शनी

07:01 PM Jan 04, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  हरित संगम मेले का आकर्षण बनेगी 10 हजार फूलों की प्रदर्शनी

Bhilwara। चित्रकूट धाम में अपना संस्थान के बैनर तले 10 से 14 जनवरी तक भरने वाले हरित संगम मेले में प्लांट लवर सोसायटी 10 हजार फूलों की प्रदर्शनी लगाएगी। इसे लेकर फ्लावर प्रेमी पिछले चार माह से जूटे हुए है। अगस्त माह में पूणे से 20 तरह की वैरायटी के एक इंच साइज के 10 हजार फूलों के पौधें मंगवाए जो आज फ्लावर प्रेमियों की भरपूर मेहनत से बगिया का रूप ले चूके है। इन फूलों को तितली, मोर व राम मंदिर समेत 14 आर्ट में आकर्षक रूप में पेश किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को हरणी महादेव रोड स्तिथ कोठारी फार्म हाउस पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सोसायटी अध्यक्ष सुनील चौधरी एवं सचिव प्रियंका सोमाणी ने दी।

अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना ने बताया कि प्रदर्शनी के अलावा मेले में रोजाना प्रभातफेरियां, योग शिविर, हवन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व पर्यावरण साइकिल रैली होगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर सूर्यनमस्कार होगा। मुम्बई के एक एनजीओ के सहयोग से वेस्ट प्लास्टिक से उत्पाद बनाने के बारे में बताया जाएगा। मेले से पूर्व हुई खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं का रोड शॉ 10 जनवरी को खेल की रेल के नाम से होगा। इसमें अर्जून अवार्डी पदम श्री देवेन्द्र जांजरिया शामिल होंगे। 12 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन, 13 जनवरी को अमृता देवी पर नाटक मंचन जयपुर के 40 कलाकार पेश करेंगे। 76 स्कूलों के बच्चों की कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर प्रतियोगिता होगी। इसी दिन पंजाबी समुदाय के सहयोग से लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। पत्रकार वार्ता में मेला संयोजक राधेश्याम सोमाणी, राकेश तिवाड़ी, संजय राठी, लीना कोठारी, मधु कोगटा, कुसुम कोगटा, आशा खंडेलवाल, फ्लावर प्रेमी गुरलां के चन्द्रवीर सिंह चुंडावत, नवरतन भाई मौजूद रहे। संचालन राकेश तिवारी ने किया।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो