होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: पंच गौरव में बास्केटबॉल खिलाड़ियों का किया सम्मान

07:30 PM Dec 21, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। राज्य सरकार की पंच गौरव योजना के तहत एक जिला एक खेल में चयनित बास्केटबॉल खेल के अर्जुन पुरस्कार विजेता, अंतरराष्ट्रीय एवं प्रतिभावान राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा द्वारा यह आयोजन नगर परिषद बॉस्केटबॉल स्टेडियम पर किया गया। जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि एक जिला एक खेल में चयनित बास्केटबॉल खेल के विकास के लिए जिले में राज्य सरकार द्वारा विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसी चरण के प्रारंभ में ऐसी खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुरेंद्र कटारिया, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहित भंडारी, मोहम्मद हारुन, शिव खोईवाल, दीपक चौधरी, पंकज गवारिया, लोकेश खटीक, कृतिका खटीक, महिमा चावला, दिव्यांशी शर्मा, प्रद्युम्न, कुंदन बैरवा, राशी खोतानी, शताक्षी राठौड, वैभवी विजयवर्गीय, सौम्या चोरड़िया, मनस्वी भडाना, प्रांजल जगत्याणी एवं मनप्रीत रहे। जो खिलाड़ी बाहर थे उनके प्रतिनिधियों ने स्मृति चिन्ह ग्रहण किया। इस अवसर पर बास्केटबॉल के स्तंभ रहे प्यारेलाल खोईवाल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोशन देवपुरा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, अभिभावकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।\

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Basketball PlayersBhilwara News in Hindihindi newsnews in hindiPanch Gauravrajasthan news in hindi
Next Article