Vishva Hindu Parishad द्वारा निकाली गई बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा
समाज में व्याप्त सामाजिक विषमताओं, भेदभाव, एवं वर्ग भेद को मिटाकर सामाजिक समरसता का भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से निकली बाबा रामदेव सामाजिक समरसता यात्रा रविवार (12 जनवरी, 2025) शाम को बाड़मेर शहर के अंबेडर सर्किल से विश्व हिन्दू परिषद (Vishva Hindu Parishad) द्वारा मशाल यात्रा निकाली गई। जिसके बाद हाई स्कूल मैदान में जसनाथी सम्प्रदाय के सिद्ध पूरण नाथ महाराज द्वारा अग्नि नृत्य किया गया।
बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा से 7 जनवरी, 2025 को रवाना होकर गांव कस्बों में सामाजिक समरसता के आयोजनों के बाद बाड़मेर पहुंचने पर विश्व हिन्दू परिषद एवं आयोजन समिति की ओर हिन्दू भक्तों द्वारा सामाजिक समरसता यात्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। हाई स्कूल मैदान में भजन संध्या के साथ रात्रि कार्यक्रम का आगाज किया।
इस दौरान आयोजित धर्मसभा में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी के मुख्य वक्ता के रूप में उद्बोधन देते बताया कि पश्चिमी बाड़मेर में सामाजिक समरसता की भावना जन-जन में जागृत हो, हिन्दू भाई बहन सब एक। इसी समरसता की अलख जगाने के लिए बाबा रामदेव मंदिर अखंड ज्योत की यात्रा निकालकर जन जन तक समरसता की भावनाएं पहुंचाई जा रही है। बाड़मेर की धरती संतो की भूमि हे। हमारे आराध्य देव बाबा रामदेव राजस्थान सहित समूचे देश के लिए सामाजिक समरसता का जीता जागता उदाहरण है।
बाबा रामदेवजी ने 600 साल पहले हमारे समाज में समरसता के जो उदाहरण पेश किए वे आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का मूल उद्देश्य सनातन समाज को समरस करना है, हम सब हिन्दू एक समान है इसमें कोई किंतु परंतु की नहीं है। हम सब मिलकर एक संगठित और समरस समाज का निर्माण करें। यात्रा संयोजक किशोर भार्गव ने बताया, बाड़मेर के अंबेडकर सर्किल से हाई स्कूल मैदान तक मशाल यात्रा निकाली गई, उसी के साथ यात्रा का स्वागत अभिनंदन करते हुए अग्नि नृत्य कार्यक्रम करवाया।
कार्यक्रम को लेकर विहिप जिला अध्यक्ष ताराचंद चोपड़ा ने बताया कि सामाजिक समरसता यात्रा के तहत मशाल से हिन्दू समाज में समरसता की भावना जगाई, अग्नि नृत्य के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया। बाड़मेर शहर के विश्व हिन्दू परिषद से नगर संघ चालक सुरेंद्र,राम कुमार, नगर मंत्री हुक्मीचंद,जिला संयोजक भुवनेश दवे,जीतू सेन,खेतपूरी,राहुल आचार्य,अक्षय सोनी,जसवंत योद्धा,गौरव,स्वरूप सिंह सहित हिन्दू भक्त जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन खेमीचंद सोलंकी द्वारा किया गया।