For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Salman के रवैये से गुस्सा हुए Akshay Kumar ? शूटिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी

02:07 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times
salman के रवैये से गुस्सा हुए akshay kumar   शूटिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी

सलमान खान (Salman Khan) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब खत्म हो गया है। लेकिन इस बीच ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे देख कर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल सलमान और अक्षय के दोस्ती में आ चुकी है दरार ऐसा सेलेब्स के फैंस का मानना हैं। दावा किया जा रहा था कि,अक्षय अपनी फिल्म को प्रमोट करने बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे लेकिन, सलमान के रवैये की वजह से उन्होंने शूट कैंसल कर दिया।

अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म स्काई फोर्स की प्रमोशन में बिजी चल रहें हैं। एक्टर की ये फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस वजह से एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे। लेकिन, सलमान के 4 घंटे लेट आने की वजह से अक्षय बिग बॉस का शूट नहीं कर पाए हालांकि सलमान ने बिग बॉस की शूटिंग वीर संग पूरी कर ली।

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी

बीते दिन अक्षय कुमार एक इवेंट में शामिल हुए जहां उनसे सलमान संग बिग बॉस शूट न किए जाने पर सवाल किया गया लेकिन एक्टर ने बेहद ही शांति से इस बात का जवाब दिया उन्होंने कहा - मैं इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रहा हूँ सलमान के भी कई सारे काम थे जिन्हें वो खत्म कर शूट पर आने वालें थे और मुझे कही और जाना था जिस वजह से मैं उनके साथ शूट नहीं कर पाया लेकिन मेरी बात सलमान से हो गई थी। एक्टर का ये बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही एक बार फिर सलमान और अक्षय ने अनोखा बॉन्ड शेयर कर दिया है।

अक्षय की फिल्म में कौन-कौन से स्टार कास्ट हैं शामिल ?

अक्षय कुमार की यह फिल्म लंबे समय से सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई थी। इस फिल्म में अक्षय के अलावा निमरत कौर, सैफ अली खान, वीर पहाड़िया जैसे स्टार शामिल हैं वीर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार है। ऐसे में वीर के लिए यह फिल्म ज्यादा ख़ास रहने वाली है।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो