होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Saif के बाद घायल हुए Arjun और Jackky Bhagnani ! सेट पर हुआ हादसा

02:35 PM Jan 18, 2025 IST | Jagruk Times

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों सुर्ख़ियों का हिस्सा बने हुए हैं। 16 जनवरी की रात जिस तरह से सैफ पर चोर ने हमला किया ये काफी ज्यादा हैरान करने वाली घटना थी। इस दौरान एक्टर काफी जख्मी हुए जिस वजह से लीलावती अस्पताल में सैफ को भर्ती करवाया गया वही सैफ के बाद अब बॉलीवुड के दो एक्टर जख्मी हुए हैं।

शूटिंग के दौरान जख्मी होने से बाल-बाल बचें एक्टर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी की शूटिंग कर रहें हैं,आपको बता दें इंपीरियल पैलेस में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी फिल्म के सेट को भव्य तरह से तैयार किया गया है लेकिन, जब बी टाउन के ये सेलेब्स फिल्म की शूटिंग कर रहें थे। तब फिल्म की छत गिर गई बताया जा रहा है कि इस हादसे के वक़्त इस फिल्म के डायरेक्टर भी वही थे, लेकिन इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं लगी।

इस फिल्म में अर्जुन कपूर आए थे नजर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर को आखिरी बार सिंघम अगेन में देखा गया इस मूवी में एक्टर अर्जुन डेंजर लंका के रोल में नजर आए थे। साथ ही इनका ये किरदार उनके फैंस को पसंद भी पसंद आया था।

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
arjun kapoorEntertainment news in hindifilm sethindi newshospitaljackky bhagnanililavatimere husband ki biwiSaif Ali Khanshooting
Next Article