होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: एडवोकेट गौरव आचार्य लॉयर्स ग्लोरी अवॉर्ड से सम्मानित

06:52 PM Dec 17, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। राज्य अधिवक्ता संघ (ट्रस्ट) की ओर से लॉयर्स ग्लोरी अवॉर्ड और मिलन समारोह जयपुर स्थित आरएएस क्लब में आयोजित किया गया। इसमें बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमैन भुवनेश शर्मा, भीलवाड़ा के एडवोकेट गौरव आचार्य सहित 22 विधिविज्ञों को सम्मानित किया गया। इस दौरान गायक संजय रायजादा एवं कालबेलिया नृत्य कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। ट्रस्ट के सचिव विनयकांत सक्सेना ने संघ के उद्देश्य, कार्य एवं भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जल्द ही एक वेलफेयर कमेटी बनाई जाएगी, जो अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता आरबी माथुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, क्रम संख्या-3 के चेयरमैन देवेन्द्र मोहन माथुर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र शांडिल्य, महासचिव रमित पारीक, दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप लुहाड़िया, एडवोकेट पवन शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा गौतम, भूपेन्द्र भारद्वाज, रोहित शर्मा, अंशुमान सक्सेना, रोहित शर्मा सहित अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Advocate Gaurav AcharyaBhilwara News in Hindihindi newsLawyers Glory Awardnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article