होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer: गाड़ी हटाने को लेकर विवाद, स्कार्पियो के बोनट पर चढ़ा युवक, जाकर रुकी थाने, जाने पूरा मामला

02:38 PM Jan 08, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान के बाड़मेर शहर में मंगलवार (7 जनवरी, 2025) को गाड़ी साइड में लेने को लेकर स्कार्पियो ड्राइवर व अन्य युवक के बीच आपसी बोलचाल के बाद झगड़ा बढ़ गया। स्कार्पियो ड्राइवर ने जैसे ही गाड़ी को रवाना किया उसी वक्त गाड़ी को रुकवाने के प्रयास से दौड़ता हुआ युवक बोनट पर चढ़ गया। लोगों और परिवार के पीछे भागने पर स्कार्पियो सवार ने गाड़ी के बोनट व छत पर बैठे युवक को करीब 2 किलोमीटर तेजी से भगाते हुए सदर थाने ले गया। वहां पर ले जाकर गाड़ी को खड़ा कर दिया।

जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर मोहल्ले में गाडी हटाने को लेकर हुए विवाद हो गया। गाली गलौच शुरू हो गई। जैसे ही स्कार्पियो चालक रघुवीर ने गाड़ी को रवाना किया तब वीरेंद्र नामक युवक स्कार्पियो के बोनट पर चढ़ गया। पीछे परिवार और लोग भागें तो रघुवीर ने स्कार्पियो तेजी के साथ भगाई। करीब 2 किलोमीटर भगाकर सदर थाने ले गया।

शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मेरा भाई घर से गाड़ी बाहर निकाल रहा था। इस दौरान स्कार्पियो सवार रघुवीर ने ब्रेक लगाए और कहा कि गाड़ी को साइड पर करने का कहते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। पिता ने गाली देने के लिए रोका तो उनको भी गाली देने लग गया। फिर गेट के शीशे ऊपर कर लिए। इस दौरान मैं स्कार्पियो गाड़ी के सामने खड़ा था। उसने गाड़ी भगाने लगा तब मैं स्कार्पियो के बोनट पर चढ़ गए। तब उसने गाड़ी तेज भगाई मैंने बोनट को पकड़े रखा। तभी मेरे परिवार और मोहल्ले के लोगों ने पीछा किया। स्कार्पियो गांधी नगर, चामुंडा सर्किल होते हुए सदर थाने ले जाकर रोक दिया। वही पुलिस ने एक युवक को डिटेन किया है। पूरे मामले की जाँचपड़ताल की जा रही है।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in HindiCrime News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindiScorpio
Next Article