For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

सिनेमाघरों में शुरू हुआ नया Trend,कौन-कौन सी फिल्में हुई सिनेमाघरों में Re-Release ?

04:08 PM Jan 14, 2025 IST | Jagruk Times
सिनेमाघरों में शुरू हुआ नया trend कौन कौन सी फिल्में हुई सिनेमाघरों में re release

इन दिनों सिनेमाघरों में एक अलग रौनक देखने को हमें मिल रहीं हैं जहां नई फिल्मों को लेकर मेकर्स दर्शकों के बीच बज्ज बना रहे हैं वही इन दिनों मेकर्स अपनी पुरानी फिल्में भी दर्शकों के बीच लाकर पुरानी यादों को ताजा कर रहें हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है क्यूँ आखिरकार ये फिल्में दोबारा हो रहीं है सिनेमाघरों में रि रिलीज़ (Re-Release) ? चलिए जानते हैं इस ट्रेंड (Trend) के बारें में

सिनेमाघरों में दोबारा फिल्में रिलीज़ करने का ट्रेंड कोविड के समय से शुरू हुआ जब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और पीवीआर ने मिलकर बॉलीवुड के खलनायक अमिताभ बच्चन के 80वें जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए उनकी 11 ब्लॉकबस्टर फिल्मों की स्क्रिनिंग 17 शहरों में की थी। जिसे वापस देखने के लिए अमिताभ बच्च्चन के फैंस काफी बेसब्र नजर आए साथ ही साथ इन सारे फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

ताल से लेकर लैला मजनूं तक सारी सुपरहिट फिल्में हुई दोबारा रिलीज़।

1.वीर ज़ारा

शाहरुख़ खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म "वीर जारा" साल 2004 में रिलीज़ हुई थी ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। वही ये फिल्म साल 2024 को दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दी जिस वजह से इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी साथ ही साथ अपने फैंस को इमोशनल कर गई।

  1. ताल

ऐश्वर्या राय ,अनिल कपूर, अक्षय खन्ना की फिल्म "ताल" साल 1999 में दर्शकों के बीच आई आपको बता दें इस फिल्म को सुभाष घाई ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म 2024 में सितंबर के महीनें में दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दी।

  1. तुझे मेरी कसम

रितेश देशमुख और जेनिलिया की फिल्म तुझे मेरी कसम दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक दी यह फिल्म 13 सितंबर साल 2024 को सिनेमाघरों मे दस्तक दी थी ।

  1. लैला मजनूं

तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म लैला मजनूं साल 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी हालांकि इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया लेकिन ओटीटी के दर्शकों ने खूब सारा प्यार इस फिल्म को दिया था वही साजिद अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2024 में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ की गई।

  1. रॉकस्टार

इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकस्टार दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म के गानें और कहानी दर्शकों के दिलों पर राज किए रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने दोबारा रिलीज़ पर 1 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली थी |

रिपोर्ट - वर्षा मिश्रा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो