होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Barmer में मानसिक रूप से पीड़ित युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

03:34 PM Nov 07, 2024 IST | Jagruk Times

बाड़मेर (Barmer) जिला के रिको थाना क्षेत्र की लालानियों की ढाणी में मानसिक रूप से पीड़ित युवती ने अपने पुराने घर के कमरे में लकड़ी की बल्ली से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद रीको ASI लूणाराम सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने जानकारी दी है कि मृतका मानसिक बीमार थी और उसने अपने घर के पास बने पुराने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका बसंती पुत्री अमर सिंह उम्र 20 वर्ष जिसने अपने पुराने घर के कमरे में लकड़ी की बल्ली से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मृग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags :
ASI Luna RamBarmer News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindiRico Police StationSuicide
Next Article