होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaisalmer में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

04:48 PM Jan 27, 2025 IST | Jagruk Times

Jaisalmer। 76 वां गणतंत्र दिवस-2025 रविवार को जिले भर में हर्षोल्लासपूर्वक व गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमॉडर रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी मालवीय के नेतृत्व में पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी, एनसीसी महिला विंग, स्कॉउट, गाईड गर्ल्स के साथ ही अन्य टूकडियों ने मार्च पास्ट किया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मुख्य मंच के आगे से गुजरे।

इस मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी, पूर्व विधायक डॉ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी पवन कुमार सिंह, हिम्मताराम चौधरी, गेमरसिंह, मूलाराम चौधरी, चुतराराम प्रजापत के साथ ही जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
76th Republic Dayhindi newsJaisalmerJaisalmer Republic daynews in hindi
Next Article