Jaisalmer में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस
Jaisalmer। 76 वां गणतंत्र दिवस-2025 रविवार को जिले भर में हर्षोल्लासपूर्वक व गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह सोनार दुर्ग की तलहटी में स्थित शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया एवं खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमॉडर रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर मीनाक्षी मालवीय के नेतृत्व में पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, एनसीसी, एनसीसी महिला विंग, स्कॉउट, गाईड गर्ल्स के साथ ही अन्य टूकडियों ने मार्च पास्ट किया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मुख्य मंच के आगे से गुजरे।
इस मौके पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनिता चौधरी, पूर्व विधायक डॉ.जितेन्द्रसिंह, समाजसेवी पवन कुमार सिंह, हिम्मताराम चौधरी, गेमरसिंह, मूलाराम चौधरी, चुतराराम प्रजापत के साथ ही जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।
- इनको किया पुरस्कृत
जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गणतंत्र दिवस पर बधाई दी एवं उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर गेलेंटरी अवार्ड विजेताओं एवं शहीदों की विरांगनाओं का भी जिला कलेक्टर ने बहुमान किया। इस मौके पर वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। - राज्यपाल संदेश का हुआ पठन
अतिरिक्त जिला कलक्टर पवन कुमार ने समारोह में माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। कार्यक्रम में श्रीमती किशनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा राजस्थान के पारम्परिक घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई। इस प्रस्तुति को शिक्षिका श्रीमती सायरी चौहान, श्रीमती रश्मि आचार्य एवं श्रीमती पूजा हरवानी द्वारा तैयार करवाया गया। - शानदार रहा व्यायाम प्रदर्शन
समारोह में पुलिस बैंड की मधूर धूनों एवं बैंड के थाप पर नगर की 18 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 800 छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम का प्रदर्शन कर सभी को मोहित किया गया। सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन प्रभारी विरेन्द्र सिंह एवं सह प्रभारी दीपसिंह के साथ ही शारीरिक शिक्षकों के निर्देशन में तैयार किया गया। - झांकीयों की हुई प्रस्तुति
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता, अन्नपूर्णा रसोई, सद्भावना केन्द्र, से ओत-प्रोत शानदार झांकी की प्रस्तुती की गई। जलदाय विभाग द्वारा जल-जीवन मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं व बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य, जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरुकता, पंचायत समिति सम द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण से ओत-प्रोत संजीव झांकी की प्रस्तुति की गई। निर्णायकों द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी प्रथम, नगरपरिषद की झांकी द्वितीय एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। झांकी के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। - ये थे उपस्थित
गणतंत्र दिवस समारोह में उप पुलिस अधीक्षक रुपसिंह इंदा, कोषाधिकारी देरावरसिंह राठौड़, आयुक्त नगरपरिषद लजपाल सिंह सोढ़ा, तहसीलदार पारसमल राठौड़, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शंकर सिंह उदावत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रामनिवास शर्मा, अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा, उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयल, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई भी उपस्थित थे। समारोह का संचालन व्याख्याता श्रीमती आरती मिश्रा व नरेन्द्र वासु ने किया।
रिपोर्ट - कपिल डांगरा