Barmer News: ई-मित्र संचालक के घर हुई 70 लाख की चोरी, मामला दर्ज
राजस्थान (Rajasthan) में बाड़मेर (Barmer) जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के चूली गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने ई-मित्र संचालक के घर की खिड़की तोड़कर 70 से 80 लाख रुपए के गहने और कैश पार कर दिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस CO बाड़मेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, FSL टीम, डॉग स्क्वॉड सहित अलग अलग टीमें मामले की जांच में जुट चुकी है।
चूली गांव निवासी शैतान सिंह अपने तीन बेटों के साथ संयुक्त परिवार के साथ गांव में रहते है। रात के अंधेरे में चोरों ने उसी कमरे को निशाना बनाया जिसमें नगदी और गहने रखे गए थे। चोरों ने पहले खिड़की के पत्थर निकालने की कोशिश की और उसके बाद जब पत्थर निकालने में आवाज होने लगी तो चोरों ने खिड़की के सरिए तोड़कर अंदर घुसे और कमरे के अंदर से कुंडी लगाकर अलमारी में रखे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं पेटियों को उठाकर करीब पांच सौ मीटर दूर ले जाकर ताले तोड़कर गहने और नगदी लेकर बिखरा हुआ सम्मान छोड़कर फरार हो गए है।
वही, इस बड़ी चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम हरकत में आई और मौके पर FSL टीम डॉग स्क्वॉड सहित विभिन्न थानों की टीम ओर साइबर टीम तकनीकी टीम को मौके पर बुलाकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए है ओर अलग अलग टीमें बनाकर जांच की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो घरों के ताले तोड़े गए है एक घर से करीब 50 तोला सोना और अन्य जेवरात और नगदी पार हुए है। यह किसी प्रोफेशनल चोरों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। चोरों के पास हथियार भी थे। भागते हुए एक बड़ा चाकू मिला है जिसको पुलिस ने कब्जे में लिया है। डॉग स्क्वॉड ने घटना स्थल से रोड़ तक उनके पद चिन्हों पहचाना है और उसके साथ टीम जांच में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी टीम जुटी हुई है जल्द खुलासा किया जाएगा।
बता दे कि बाड़मेर में सर्दी की दस्तक के साथ ही चोरों द्वारा सक्रिय होना अपने आप में पुलिस के लिए बड़ा चैलेंज है लेकिन पुलिस के लिए इस तरह की वारदात के खुलासे की चुनौती है।
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल