Sojat Road: कलश यात्रा के साथ 7 दिवसीय ज्ञान यज्ञ सम्मेलन का हुआ शुभारंभ
राजस्थान (Rajasthan) में सोजत रोड़ (Sojat Road) के निकटवर्ती ग्राम सिसरवादा स्थित श्री केसरिया कंवरजी मन्दिर में सनातन धर्म आयोजन समिति के तत्वावधान मे सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ सम्मेलन बुधवार,1 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ। बुधवार सुबह गाजो बाजो के साथ पाबूजी मन्दिर ढाणी से शोभा यात्रा रवाना हुई। शोभा यात्रा मे महिलाएं मंगल गीत गाते साथ चल रही थी। स्वामी निर्मल स्वरूप महाराज व मध्यप्रदेश के राजेश्वर चेतन्य महाराज को जयकारो के साथ कथा स्थल तक लाया गया। जहा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ करते हुए निर्मल स्वरूप महाराज ने मनुष्य जीवन के बारे मे बताया। इस मौके बड़ी संख्या मे श्रद्धालु मौजूद थे। इस दोरान चैन सिंह, नरपत सिंह, हरि सिंह, रतन सिंह, बहादुर सिंह, कालूराम सीरवी, शिव सिंह जैतावत, भंवरलाल सिरवी, मोहन सिंह, हेमाराम, लक्ष्मीकांत भाटी सहित ग्रामवासी मौजूद थे। बता दे कि प्रतिदिन 12 बजे से 3 बजे तक कथा का आयोजन होगा।