होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jaisalmer News: 21 दिसम्बर को 55 वीं GST कांउन्सिल बैठक

07:33 PM Dec 17, 2024 IST | Jagruk Times

Jaisalmer। जिले में 55 वीं GST कांउन्सिल बैठक का आयोजन 21 दिसम्बर, 2024 (शनिवार) को प्रस्तावित है। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी कर इसके सफलतापूर्वक आयोजन एवं बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न जिला स्तरीय समितियों का गठन किया गया है एवं समिति प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारी लगाये है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नियंत्रण कक्ष समिति का गठन किया गया है, जिसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन नरेन्द्रसिंह पुरोहित होगें। इनके साथ ही उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर पवन कुमार, उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल, उप अधीक्षक पुलिस रुपसिंह इंदा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ तथा सहायत अभियंता नगरपरिषद जैसलमेर हंसराज को सह प्रभारी अधिकारी लगाया है। इनको जीएसटी कांउन्सिंल बैठक के संबंध में आने वाले प्रतिनिधियों की समस्या का समाधान करेगें वहीं टीम मैनेजर का वाट्सएप गुप बनाने के साथ ही अन्य कार्य करेगें।

इसी प्रकार सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इसके प्रभारी जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी होगें तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हरजी राम विश्नोई, तहसीलदार रामगढ़ महावीर प्रसाद तथा अधिशाषी अभियंता नगरपरिषद प्रशान्त टाटू सह प्रभारी होगें। यह समिति सिविल एयरपोर्ट जैसलमेर, बैठक एवं ठहराव स्थल तथा संपूर्ण यात्रा के दौरान निर्धारित नोर्म्स के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, आने वाले अन्य अति विशिष्ठ अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था तथा अन्य सोंपे गए कार्य का सम्पादन करेगें। परिवहन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इसमें प्रभारी अधिकारी, जिला पूल कलेक्ट्रेट प्रभारी होगें। इनके साथ कोषाधिकारी देरावरसिंह, आरएएस प्रशिक्षु राजन लाहिया, जिला परिवहन अधिकारी नीतिन बोहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्रसिंह सांदू, नायब तहसीलदार रामगढ़ चुतरसिंह, फतेहगढ़ नखतसिंह को सह प्रभारी लगाया है। यह समिति परिवहन की समुचित व्यवस्था करेगें।

आदेशानुसार आवास एवं भोजन प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। इसके प्रभारी आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर लजपाल सिंह सोढ़ा होगें। इनके साथ खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, नायब तहसीलदार सम महेन्द्र खत्री, प्रवर्तन अधिकारी सवाईराम सुथार, भू-अभिलेख निरीक्षक जैसलमेर रुद्रदत्त पालीवाल व खुहड़ी चन्द्रवीरसिंह को सह प्रभारी लगाया है। यह समिति आवास से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएॅं करेगी। इसके साथ ही अन्य सोंपे गये कार्य करेगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, इसके प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुनीता चौधरी होगी।

इनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदनसिंह तंवर, आर.ए.एस. प्रशिक्षु शिवा जोशी, तहसीलदार जैसलमेर पारसमल राठौड़ व सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता कुम्प सिंह को सह प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। यह समिति चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध करेगी। इसके साथ ही सिविल एयरपोर्ट पर चिकित्सा सुविधा हैल्प डेस्क स्थापित करेगी एवं एम्बुलेंस तैनात रखेगी।

इसी प्रकार सांस्कृतिक व पर्यटन समिति का गठन किया गया है, इसके प्रभारी सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्ण कुमान पुनिया होगें। इनके साथ लेखाधिकारी चिकित्सा विभाग रमेशदान चारण, नायब तहसीलदार उपनिवेशन रामगढ़ तनसिंह भाटी, निर्वाचन सत्यप्रकाश खत्री को सह प्रभारी लगाया है। यह समिति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं देखेगी। प्रेस मीडिया प्रबंधन समिति का गठन किया गया है, इसके प्रभारी सहायक निदेशक जनसम्पर्क श्रवण चौधरी होगें एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया सह प्रभारी होगें। यह समिति आयोजन के समस्त कार्यक्रमों का मीडिया कवरेज एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेगी।

जिला कलक्टर के आदेश के अनुसार आयोजन को सफल एवं सुचारु रुप से संपन्न करवाने के लिए समस्त समितियॉं परस्पर सामन्जस्य एवं सहयोग से पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य सम्पादित करेगी।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
District Collector Pratap SinghGST Council Meetinghindi newsJaisalmer News In Hindinews in hindirajasthan news in hindi
Next Article