होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

दूधाधारी मंदिर का 478वा पाटोत्सव मनाया, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

05:18 PM Feb 03, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर के सांगानेरी गेट के निकट स्थित प्राचीन दूधाधारी मंदिर का 478वा पाटोत्सव मनाया गया। इस दौरान पाटोत्सव को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत लाइटिंग और विभिन्न प्रकार के फूलों और पीले वस्त्रों से सजाया गया। वही वसंत पंचमी के उपलक्ष पर मंदिर परिसर में साज सजावट की गई। इसके साथ ही राधा रानी और ठाकुर जी को 51 किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान किया गया और भगवान के विशेष भोग लगाया गया। इस दौरान भगवान के मनमोहक दर्शन को देखने के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही।

नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने कहा कि आज निंबार्क संप्रदाय का प्राचीन दूधाधारी मंदिर का 478वा पाटोत्सव मनाया गया। यानी कि आज ठाकुर जी और राधा रानी की प्रतिमा को स्थापित हुए पूरे 478 साल हो चुके हैं। इसके तहत मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत लाइटिंग और साथ सजावट की गई है और भगवान को 51 किलो चांदी के सिंहासन पर बैठाया गया है। इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अपने आप में यह एक आनंदित करने वाला दृश्य है जिसे देखकर हर कोई प्रसन्न हो रहा है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in HindiDudhdhari Templehindi newsnews in hindiPatotsavrajasthan news in hindiRakesh Pathak
Next Article