होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने किया NCC गणतंत्र दिवस शिविर-2025 का औपचारिक उद्घाटन

06:40 PM Jan 06, 2025 IST | Jagruk Times

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने रविवार (5 जनवरी, 2025) को दिल्ली कैंट में राष्ट्रीय कैडेट कोर गणतंत्र दिवस शिविर-2025 (NCC Republic Day Camp-2025) का औपचारिक उद्घाटन किया। पीआईबी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 17 एनसीसी निदेशालयों से 917 बालिका कैडेटों सहित 2361 कैडेट गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में भाग ले रहे हैं, जिसका समापन 27 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा।

कैडेट सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संस्थागत प्रशिक्षण प्रतियोगिताओं सहित कई गतिविधियों में भाग लेंगे। सेना, नौसेना और वायु सेना के तीनों अंगों से आए एनसीसी कैडेटों के एक दल ने उपराष्ट्रपति के आगमन पर उन्हें "गार्ड ऑफ ऑनर" दिया।

अपने संबोधन के दौरान, उपराष्ट्रपति ने कैडेटों से हमारे राष्ट्रीय परिवर्तन के लिए प्रतिबद्धता बनाने का आह्वान किया, जो पांच बुनियादी स्तंभों पर आधारित है - सामाजिक सद्भाव, जमीनी स्तर पर देशभक्ति के मूल्यों को पोषित करके परिवार का ज्ञानवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, हमारी सभ्यता के मूल्यों को गहराई से समझते हुए भारत माता का सम्मान करना तथा स्वदेशी और आत्मनिर्भरता।

उन्होंने कहा, "ये पंच-प्राण, हमारे समाज की रगों में प्रवाहित होकर एक अजेय राष्ट्रवादी भावना का निर्माण करते हैं, जो व्यक्तिगत जिम्मेदारी, पारंपरिक मूल्यों और पर्यावरण जागरूकता को भारत की सांस्कृतिक गौरव, एकता और आत्मनिर्भरता की यात्रा में पिरोती है।"

उपराष्ट्रपति ने देश भर के एनसीसी कैडेटों से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध होने का आह्वान किया। उपराष्ट्रपति ने कहा, "मातृभूमि के प्रति हमारा समर्पण सर्वोपरि होना चाहिए। यह दृढ़, अडिग और अविचल होना चाहिए क्योंकि यह हमारे अस्तित्व की नींव है और आपकी पीढ़ी 2047 तक भारत के गौरव का निर्माण करेगी।"

जगदीप धनखड़ ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ कैडेटों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। उन्होंने गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के लिए एनसीसी कैडेटों को बधाई देते हुए अपने संबोधन का समापन किया और शुभकामनाएं दीं।

Tags :
Delhi News in hindihindi newsNCC Republic Day Campnews in hindipoliticsVice President Jagdeep Dhankhar
Next Article